आरा,शहर के टाउन थाना क्षेत्र के डीटी रोड स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में कच्चा चावल खाने से सात छात्राओं की हालत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अन्य छात्राओं एवं शिक्षक द्वारा इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त छात्राओं में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी शिव प्रसन्न सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी,पटना जिला के पुनपुन थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव निवासी सिंटू मांझी की पुत्री खुशबू कुमारी,बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी संतोष राम की पुत्री प्रियांशु कुमारी,उसी विद्यालय की विक्की कुमारी,अंजली कुमारी,अर्चना कुमारी एवं रजनी कुमारी शामिल है। इनमें प्रियंका कुमारी व प्रियांशु कुमारी आठवीं,अंजली कुमारी चौथी, रजनी कुमारी सातवीं,अर्चना कुमारी नवी एवं खुशबू कुमारी दूसरी कक्षा में पढ़ती है। इधर राजकीय अंबेडकर आवसीय विद्यालय की छात्र अनु कुमारी ने बताया कि जीविका दीदी से उन लोगों का खाना आता है। मंगलवार की रात ग्यारह बजे सभी बच्चों ने खाने में चावल खाया था और वह चावल कच्चा था। उसी चावल को खाने से बुधवार की सुबह सभी छात्राओं की हालत काफी गंभीर हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उक्त छात्रा अनु कुमारी ने राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में खाना कच्चा खिलाने के कारण सभी छात्राओं का तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाया है।