दूसरे चरण के नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का बदला समय,इस समय पर अब होगा शिक्षकों को आना।

Patna Desk

बिहार सरकार द्वारा 13 जनवरी को नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है,पटना के गाँधी मैदान में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। इस समाहरोह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है ,जानकारी अनुसार गांधी मैदान में होने वाले सामूहिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का समय बदला गया है। दरअसल, पहले शिक्षकों को 3 बजे नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन अब समय बदल कर नए शिक्षकों को 13 जनवरी को 12 बजे ही नियुक्ति पत्र दी जाएगी। करीब 25 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

वही शिक्षक अभ्यर्थियों को गांधी मैदान के गेट नंबर-4, 5 और 10 से प्रवेश होगा। इन सभी की नियुक्ति की अनुशंसा बीपीएससी ने की है।दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 94 हजार अभ्यर्थियों में से 73,300 की काउंसिलिंग हो चुकी है। बाकी की काउंसिलिंग आखिरी चरण में जारी है। इन अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलना है। इसके मद्देनजर काउंसिलिंग तेज रफ्तार में है। जिनकी काउंसिलिंग हो चुकी है, उन्हीं में से 25 हजार अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में तदर्थ नियुक्ति पत्र मिलना है। इन सभी को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के जरिए सूचना दी जा रही है।नियुक्ति पत्र समारोह के दौरान पटना के गाँधी मैदान में सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.

Share This Article