बंद हो गया गांधी सेतु पुल, जारी हुआ ये दिशानिर्देश

Sanjeev Shrivastava

पटना : राजधानी पटना को उत्तर बिहार  से जोड़ने वाला प्रसिद्ध लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों के लिए आज से बदलाव होने वाला है। इस पुल से यात्रा करने वाले यात्रियों को आज से पूर्वी लेन पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यानी कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर गाड़ियों का परिचालन आज से पूर्ण रूप से बंद हो रहा है। दरअसल महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के शुरू होने के बाद अब पूर्वी लेन की मरम्मती काम आज से शुरू हो रहा है। इसलिए आज यानी 20 अगस्त से पूर्वी लेन पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

पूर्वी लेन को जहां बंद किया गया है वहीं नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का 24 घंटे जारी रहेगा। यानी पटना से हाजीपुर तथा हाजीपुर से पटना दोनों तरफ परिचालन हेतु अनुमति होगी, लेकिन इस दौरान ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से प्रशासन की नजर रहेगी। यानी की नवनिर्मित पश्चिमी लेन से ओवरलोडिंग वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं जाम की समस्या को लेकर पटना के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में डीटीओ और एसडीओ को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूर्वी लेन में वाहन न जा सकें साथ ही पश्चिमी लेन में वाहनों की भीड़ के कारण जाम की समस्या न हो इसके लिए पुल और उसके आसपास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तर बिहार को सड़क मार्ग से राजधानी पटना से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम दो लेन का उद्घाटन 31 जुलाई को किया गया था। लेकिन पुल के पूर्वी लेन में कुछ काम रह गया था इसलिए अब एक छोर को शुरू करने के बाद दूसरे को बंद किया जा रहा है। ताकि मरम्मती का कार्य सही ढंग से हो सके।

Share This Article