ठंड को देखते हुए 19 जनवरी तक बंद रहेंगे वर्ग एक से 8 तक के जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल।

Patna Desk

 

 

कैमूर जिले में डीएम सावन कुमार ने 16 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन शीतलहर की हालत और आगे की आशंका देख विद्यालय बंदी का डेट जिलाधिकारी द्वारा बढ़ा दिया गया है। जिसका डीएम ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। जिसमें बताया है कि ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के वर्ग 1 से 8 तक बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि जिले में अभी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है जिसमें इस कड़ाके की ठंड ने लोगों को जन जीवन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। ठीक उसी प्रकार से जिले में ठंड एवं शीतलहर के कारण सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं उनके जनजीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर डीएम सावन कुमार ने जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दिया गया है। 17 जनवरी को खुलने वाले स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे यानी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

Share This Article