BREAKING : पटना के डीएम कुमार रवि हुए कोरोना निगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Sanjeev Shrivastava

वैश्विक महामारी करोना कर का असर जैसे-जैसे बढ़ता गया इसने कई कोरोना योद्धाओं को अपने आगोश में लेता गया। इसके चपेट में कोरोना योद्धा बने कई पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी और कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी संक्रमित कर दिया। जिसमें राजधानी पटना में जिलाधिकार कुमार रवि भी अपने सेवा के दौरान संक्रमित हो गए थे। लेकिन अब राजधानी के जिलाधिकारी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि वह अब कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों और परिवार के लोगों को धन्यवाद कहा है।

दरअसल राजधानी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि रवि अपनी सेवा और तत्परता में जुटे थे। तभी कोरोना संक्रमित हो गए। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने नियमों का पालन करते हुए होम क्वारंटिन होने के साथ ही अपनी प्रशांसनिक व्यवस्था को वह क्वारंटिन से ही देखते रहे। इस स्थिति के बाद भी वह अपने काम से पीछे नहीं रहे। हलांकि अब जिलाधिकार कुमार रवि कोरोना निगेटिव हो गए हैं। जिसकी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए जिलाधिकारी ने लिखा की। “31 जुलाई को मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अब मेरा RTPCR जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, यह साझा करने के लिए खुश हूं। मैं घर में आइसोलेशन में रहा। आपकी सबकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं अपनी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि घर के आइसोलेशन के दौरान उन्होंने अत्यधिक धैर्य रखा और मेरी देखभाल की।”

आपको बता दें कि डीएम कुमार रवि को इसी महीने के पहली तारिख को सर्दी जुकाम, कफ व बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए नमूना दिया था।जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने खुद को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में कर लिया है। हालांकि वे तबीयत खराब होने के बाद से ही अवकाश पर थे। इससे पहले डीएम ने एंटीजन रैपिड किट से दो बार जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद तीसरी जांच आरटीपीसीआर से कराई गई थी।

Share This Article