BIG BREAKING- सड़क हादसे में मुखिया सहित तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी पुल के पास बुधवार की रात एक स्कॉर्पियो के नहर में पलटने से मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह बीसी कला मुखिया उमेश पासवान सहित तीन लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई है।

 

जबकि इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीसी कला मुखिया उमेश पासवान सहित लगभग नौ लोग रामपुर गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।

 

तभी रास्ते में सेमरी पुल के पास मोड पर स्कॉर्पियो गहरे नहर में पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो का गेट नहीं खुलने के कारण मुखिया उमेश पासवान, वार्ड सदस्य महेश पाल एवं विपिन गिरी (सभी बीसी कला के) की मौके पर हीं मौत हो गई।

 

जबकि चालक मदन, रवि पासवान, चंदन पासवान, बाबूधन साह सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों एवं घायल व्यक्तियों की मदद से सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया तथा आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चंदन पासवान एवं बाबूधन कुमार को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।

 

वहीं घटना के संदर्भ में घायल चंदन पासवान ने बताया कि किसी बर्थडे पार्टी से वे लोग अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सेमरी पुल पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और बाकी 6 लोग घायल हैं।

Share This Article