गांधी मैदान में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन,परेड की ली सलामी।

Patna Desk

 

गया,गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्य स्टेडियम के प्रांगण में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस मौके पर विभिन्न विभागों एवं स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई, जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाई. वहीं पुलिस जवानों द्वारा परेड मार्च भी किया गया.

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज का दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. यहां कई आकर्षक झांकियां निकाली गई, जो काबिले तारीफ है. बिहार सरकार भी आम अवाम के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कार्य हो रहा है. जनहित में सरकार द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है. जिनका लाभ आम अवाम को मिल रहा है. ग्रामीण स्तर तक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, जहां लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी शिक्षकों की व्यापक बहाली की गई है ताकि शहर से लेकर गांव तक बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो.

इस मौके पर मगध प्रक्षेत्र आईजी छात्रनील सिंह, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा सहित शहर के कई गणमानी लोग उपस्थित थे.

Share This Article