बिहार में गिरी महागठबंधन सरकार,नितीश कुमार ने राजपाल को सौपा इस्तीफा। मीडियाकर्मियों से नीतीश कुमार ने कहा आज हमने इस्तीफा दे दिया।चारो तरफ से राय आ रही थी इसलिए हमने महागठबंधन की सरकार समाप्त कर दिया गया है। इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लगी जिस वजह से हमने इस्तीफा दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन को समाप्त कर रहा हूं। हमने नया गठबंधन बनाया था लेकिन स्तिथि ठीक नहीं थी सही से कार्य नहीं किया जा रहा था।उससे तकलीफ हुई।उसमें सभी लोग मिलकर काम नहीं कर रहे थे।जिस वजह से यह फैसला लिया गया है।
दिन के एक बजे एनडीए विधायक दलों के साथ नितीश कुमार बैठक करेंगे।बैठक के बाद सबकी सहमति के बाद 2 बजे शपथ ले सकते हैं। इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सबकी राय से इस्तीफा दिया है। महागठबंंधन सरकार आज से समाप्त हो चूका है। हमने पार्टी की बात सुनी और इस्तीफा दिया है। हमने गठबंधन तोड़ दिया है।राजद के रवैये से काफी परेशानी हो रही थी। सरकार बनाने पर अभी आप इंतजार कीजिए। हम काम कर रहे थे राजद के लोग काम करने नहीं दे रहे थे। आज इस्तीफा देकर अलग हो गए।