बिहार शरीफ में नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का असाधारण आम सभा का किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

नालन्दा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की असाधारण आम सभा सोमावर को बिहारशरीफ में आयोजित की गई। सभा में बैंक के उपविधि में हुए संशोधनों को मंजूरी दी गई। सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की। सभा में उन्होंने बैंक की वित्तीय स्थिति और पिछले वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक का वित्तीय स्वास्थ्य और स्थायिता मजबूत हुई है। बैंक ने नई तकनीकी उन्नति, डिजिटलीकरण और ग्राहक सेवा में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक ने किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट की सुविधा प्रदान करके नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बैंक भविष्य में भी किसानों और अन्य ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article