औरंगाबाद बिहार में लॉटरी का धंधा करना और खेलना कानूनी अपराध है।लेकिन यदि इसका कारोबार बदस्तूर जारी हो और लोग खुलेआम इसकी खरीद बिक्री हो तो यही कहा जा सकता है कि वहां की पुलिस इन कारोबारियों के आगे नतमस्तक है।
ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के टिकरी रोड से सामने आया है जहां अवैध रूप से लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है। इन धंधेबाजों के हौसले इतने बुलंद है कि टिकरी रोड में जहां पुलिस पिकेट स्थित है वही आस पास के घरों में यह धंधा बेखौफ चल रहा है। जिससे आस पास के लोग परेशान भी हैं। लॉटरी खेल के कारण कई घर बर्बाद हो रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के कारण लॉटरी का धंधा सर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि सुबह होते ही लॉटरी खेलने वाले और लॉटरी की बिक्री करने वाली की टिकरी मोड पर जमावड़ा लग जाती है बाहर हाल जरूरत है समय रहते इन धधा बाजो पर कार्रवाई करने कि नहीं तो कई घर बर्बाद हो जाएंगे।