औरंगाबाद में दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर में साला बहानोई गंभीर जख्मी हो गए हैं घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रापुरा गांव की है जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अपने घर से एक बाइक पर सवार होकर साला बहनोई बाजार करने के लिए जा रहे थे। तभी रायपुरा गांव के समीप दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें साला बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनंन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।