PMCH के 102 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर गए,मरीजों की परेशानी बढ़ी ।

Patna Desk

सूबे के सबसे बड़े असप्ताल  PMCH के कर्मी कि हुई पिटाई के विरोध में जमकर हंगामा शुरु हो गया है।जिसके कारण सभी 102 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए इसे लेकर मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। और लिखित शिकायत पीरबहोर थाने में देने के करवाई में जुट गया है

वही पीड़ित चालको ने बताया कि निजी एम्बुलेंस कर्मी से PMCH के गार्ड की मिलीभगत है और पैसा लेकर मरीजों को निजी एम्बुलेंस में चढ़वाते है। कॉल आने पर जब हम लोग pmch से पहुचते हैं तो अंदर आने से रोका जाता है। जबकि इसकी शिकायत प्रबंधन से किया गया है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है। इसलिए सभी pmch के 102 के चालक हड़ताल पर चले गए है।

दरअसल देर रात 102 कर्मी को गया मरीज ले जाने के लिए पीड़ित का कॉल आया था और उसे लाने के लिए pmch पहुचे और गार्ड ने एम्बुलेंस हटाने के लिए कहा चालक के द्वारा बताया गया कि मरीज चढ़ा ले रहे है फिर हटा लेंते है और वहां के गार्ड ने पिटाई शुरू कर दिया जाती सूचक शब्द का इस्तेमाल किया और सरकारी 102 एम्बुलेंस का शीशा तोड़ दिया इसे लेकर सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए है।

Share This Article