बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। दरअसल शोषित पीड़ित अति पिछड़ी जातियों में आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से समर्थ जातियों को शामिल कर दिए जाने से वास्तविक पिछड़ी जातियों की हकमारी हो रही है।
इसके पक्ष में सामाजिक स्तर पर जोरदार आवाज बुलंद करने वाले राजद एमएलसी रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई। यह राजद की सोची समझी साजिश है। इसके कारण अति पिछड़ा समाज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम के प्रति काफी आक्रोशित है। अति पिछड़ा बचाओ आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा कुल पांच मांग की गई थी जिसमें एक मांग को पूरा किया गया है। शेष चार मांगों पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। अगर पूर्व एमएलसी रामबली सिंह की सदस्यता बहाल नहीं की जाती है तो अति पिछड़ा समाज सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगा।