औरंगाबाद में शनिवार से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आज से शुरू हुए अभियान के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों को दवा खिलाने का साइड इफेक्ट देखने को मिला जहां एक महिला शिक्षिका दवा खाने के बाद अचेत हो गई और उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
मामला रफीगंज के अकौना मध्य विद्यालय का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत अकौना विद्यालय स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई आशा ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को दवा खिलाई। मगर एक शिक्षिका मेघा राठौर जो नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी सतीश कुमार की पत्नी हैं आशा ने शिक्षिका को दवा खिलाई मगर दवा खाते ही उन्हे चक्कर आना शुरू हो गया और तबियत काफी बिगड़ने लगी। आनन फानन में उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां थोड़ी देर के बाद उनकी हालत सामान्य हुई।