बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पक्ष और विपक्ष फ्लोर टेस्ट में अपनी अपनी बहुमत साबित करने में लगे थे, जिसको लेकर विधायकों के साथ तोड़ मोर यूं कहे तो एक दूसरे में सेंधमारी का दौड़ जारी था, लेकिन कल फ्लोर टेस्ट में सभी बातों पर विराम लग गया क्योंकि विधानसभा ने एनडीए ने 130 मत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी, वही मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय निषाद ने पुनः बहुमत हासिल कर सरकार में बने रहने के लिए सभी को धन्यवाद कहा.
वही सांसद अजय निषाद ने कहा की फ्लोर टेस्ट को लेकर दोनो तरफ से विधायकों पर प्रेसर था क्योंकि आंकड़ा का खेल महज 5 – 10 का ही था, उसने एनडीए ने बाजी मारी है, अब जनता के उम्मीदों पर खरे उतरने की बात है ताकि बीजेपी को 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ इससे फायदा मिले.