बिहार पुलिस मे 67 हजार पद पर होंगी बहाली, पहले चरण मे 24,269 पदों पर होंगी बहाली-
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही।पेश किए गए बजट में 67 हजार से अधिक पदों को सृजित किया गया है। इन पदों में कांस्टेबल, एसआई और ड्राइव सहित कई अन्य पद शामिल हैं। पहले चरण में 24269 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमे एसआई के 2000, कांस्टेबल के 19469, ड्राइवर के 2800, बिहार अग्निशमन में 88 पदो पर बहाली की जाएगी।
बसंत पंचमी पर सीएम नितीश ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की-
मुख्य्मंत्री नितीश कुमार ने आज पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एके सिन्हा के IAS कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की उन्होंने राज्य की सुख शांति और समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नियोजित शिक्षको को डिप्टी सीएम ने दिलाया भरोसा, जल्द होगा निर्णय-देर रात तक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं देने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नियोजित शिक्षकों से मुलाकत कर उन्हें शिक्षक हित में फैसला लेने का विश्वास दिया है।15 फ़रवरी को इस मुद्दे पर चर्चा की बात भी कही।
बिहार से राज्यसभा जाने के लिए BJP के दो और JDU के एक प्रत्याशी ने किया नामांकन-
बिहार से राज्यसभा जाने के लिए आज बीजेपी दो और जेडीयू से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। राज्य के कुल 6 सीटों पर चुनाव होना है।इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी धर्मशिला गुप्ता और भीम सिंह तो जेडीयू से संजय झा ने नामांकन किया। बिहार विधानसभा नामांकन की प्रक्रिया पुरी की गई। प्रत्याशियों के नामांकन के वक्त सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा के अलावे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता भी मौजूद रहे।
Patna के PMCH मे लगी आग, भागे लोग-
पटना के पीएमसीएच से अगलगी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दे दस दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच चुकी है। मौके से सभी लोग जान बचाकर भागे।पीएमसीएच इमरजेंसी के ठीक सामने राजेंद्र सर्जिकल बिल्डिंग के दवा स्टोर रूम में अगलगी की घटना हुई।