मुंगेर में साइबर ठगों के द्वारा अब पढ़े लिखे लोग बनाया जा रहा अपना निशाना,लाखो का लगाया चूना।

Patna Desk

मुंगेर में साइबर ठगों के द्वारा अब पढ़े लिखे लोग बनाया जा रहा अपना निशाना । और उन साइबर ठगों के जाल में फंस लोग लूटा से रहे अपने जीवन की गाढ़ी कमाई । एसे ही दो मामले मुंगेर साइबर थाना में हुआ दर्ज। एक तो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 6 लाख14 हजार गंवा दिया।तो दूसरा क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1 लाख 20 हजार।

मुंगेर लाल दरवाजा स्थित साइबर थाना में साइबर ठगी के शिकार दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। पहला मामल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बाजार निवासी ज्योतिरादित्य कुमार का है जिसने शिकायत दर्ज करवाया है की स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट के लिए वह 06 फरवरी को नेट पर सर्च कर रहे थे। सर्च करने के दौरान ही कोइण्डेक्स कंपनी की ओर से इंवेस्ट के लिए आफर का मैसेज आया। इसके बाद ज्योतिरादित्य ने यूपीआई और निफ्ट के माध्यम से 06 बार में 6 लाख 14 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया। लेकिन आज तक उसे स्टॉक मार्केट से मैसेज नहीं आया।

तो दूसरा मामला मुफस्सिल थानान्तर्गत कंचनगढ़ बांक निवासी रेल कर्मी प्रभेश कुमार का है जिसने तीन दिन पहले क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया था। प्रभेश ने बताया की मोबाइल पर 9279871729 नंबर से आकाश वर्मा नाम के वायक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने संबंधी पूछताछ की। साथ ही पूछा कि आप और किसी बैंक का कार्ड यूज करते हैं या नहीं। प्रभेश द्वारा एसबीआई और एक्सिस बैंक का एटीएम यूज किए जाने की बात कही गई।दोनों कार्ड का फोटो खींच कर भेजने के बाद फोन करने वाले ने मोबाइल पर फोन पे खुलवाया। फिर साइबर फ्रॉड के द्वारा अपना उसके अकाउंट से 1लाख 17 हजार रुपए निकाल लिए गए। जिसको ले उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाया । वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं साइबर थाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया की लोग साइबर ठगों के चक्कर में न फंसे उसे किसी प्रकार की जानकारी न दें । नही तो वे उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे लूट लेंगे।

Share This Article