पटनाः कोरोना और बाढ़ से पीड़ित बिहार इस समय पूरी तरह से चुनावी मूड में है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार राजनीतिक दलों से जो बयान आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि बिहार पूरी तरीके से चुनाव के मूड में हैं। बता दें आपको कि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार 25 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री सौदान सिंह, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़णवीस, बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव पटना आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान इन नेताओं की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात होगी। खबरों के अनुसार इस दौरान एनडीए अपनी सीटों का ऐलान कर सकती है। क्योंकि बिहार विधान सभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा हुआ है।
ऐसे में NEWS PR लगातार आप तक राजनीतिक जगत की हलचल तेज है। राजनीतिक जगत में पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की बात करें, तो जेडीयू से मंत्री श्याम रजक ने अपना पाला बदलकर आरजेडी का दामन थाम लिया। वहीं आरजेडी के विधायकों ने आरजेडी का दामन छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है, हालांकि दल बदलने से गठबंधनों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, क्योंकि गठबंधन में आए इन नेताओं की सीटों की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है।
ऐसे में गठबंधन के घटक दलों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि घटक दलों की पारंपरिक सीटें भी जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस बीच NEWS PR ने भाजपा के प्रवक्ता अफजर शम्शी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरीके से एकजुट है।
NEWS PR का सवालः एनडीए कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी?
भाजपा प्रवक्ता अफजर शम्शी का जवाबः बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे।
बात अगर महागठबंधन की करें तो महागठबंधन से पूर्व सीएम मांझी की पार्टी हम ने नाता तोड़ लिया है। हालांकि वह कहां जाएंगे अभी इसका खुलासा नहीं हो रहा है, लेकिन माना यह जा रहा है कि वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं। वहीं फिलहाल महागठबंधन की बात करें तो महागठबंधन लगातार अपनी जीत का दावा कर रही है।
इस बीच NEWS PR ने राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी निर्णय होगा उसके लिए महागठबंधन के सभी घटक दल पूरी तरीके से तैयार हैं।
NEWS PR का सवालः क्या राजद वर्चुअल रैली के लिए तैयार है?
भाई बिरेंद्र का जवाबः भाई बिरेंद्र ने इस सवाल के जवाब में कहा कि राजद पूरी तरह से तैयार है। आरजेडी के सभी नेता और कार्यकर्ता किसी भी प्रस्थिति में चुनाव के लिए तैयार हैं।
NEWS PR का सवालः महागठबंधन से माझी के अलग होने से घाटा होगा?
भाई बिरेंद्र का जवाबः भाई बिरेंद्र ने इस सवाल के जवाब में कहा कि कोई आए कोई जाए महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। महागठबंधन मजबूती के साथ बिहार में खड़ा है और महागठबंधन में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार की समस्याओं को उठा रहे हैं।
NEWS PR का सवालः राजद कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
भाई बिरेंद्र का जवाबः भाई बिरेंद्र ने कहा कि आरजेडी के नेता यह तय करेंगे कि आरजेडी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
NEWS PR का सवालः महागठबंधन कितनी सीटें जितेगा?
भाई बिरेंद्र का जवाबः भाई बिरेंद्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन 160 से 170 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।