CBSE FAKE ALERT: किसान आंदोलन के कारण नहीं बदली परीक्षा की डेट, फर्जी है ये नोट‍िस…

Patna Desk

NEWSPR DESK- सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षाओं के स्थगित होने का नोटिस वायरल हो रहा है। आपको बता दे की ये एक फेक नोटिस है।इसे देखते हुए बोर्ड ने ऐसी खबरों को फर्जी और भ्रामक बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में लिखा है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में समस्या हो रही है। विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सरकार के दिशानिर्देशों के तहत 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

सीबीएसई ने इस नोटिस का संज्ञान लेकर स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये इन फर्जी नोटिस है।अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट को जरूर चेक करें।

 

Share This Article