अतुल प्रसाद के बाद इम्तियाज अहमद करीमी बने BPSC के अध्यक्ष

Patna Desk

NEWSPR DESK-  बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष  अतुल प्रसाद थे। उनके रिटायर होने के बाद सरकार ने नई घोषणा की है। बता दे की जिन्हे नया अध्यक्ष चुना गया है वो भी सात दिन बाद रिटायर हो जाएंगे। और उनके रिटायर होने के बाद काम कार्यभार के द्वारा ही चलेगा।अतुल प्रसाद जी जो की बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष थे वो 12 फरवरी को ही रिटायर हो गए थे। उनके रिटायर होने के बाद ही नए अध्यक्ष किसे चुना जायेगा। इसके बारे में बाते शुरु हो गई थी, लेकिन सरकार के तरफ से कोई आदेश नहीं आया था। 19 फरबरी को सरकार ने आदेश जारी किया है । आदेश में बताया गया है की …

“अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यकाल दिनांक 12.02.2024 को समाप्त होने के फलस्वरूप, भारत संविधान के अनुच्छेद 316 (14) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति होने तक के लिए इम्तियाज अहमद करीमी, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को उनके कार्यकाल समाप्ति की तिथि 26.02.2024 तक के लिए अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. इम्तियाज अहमद करीमी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रो.दीप्ति कुमारी, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को उक्त आयोग के अध्यक्ष के कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्राधिकृत किया जाता है.”

 

 

Share This Article