भागलपुर: भागलपुर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का विवादित बयान फिर से सामने आया है उन्होंने अति पिछड़ा महिला के साथ हुए मौत को लेकर अभी भी तूल पकड़ता दिख रहे हैं उन्होंने एसपी को अभी भी ठंडा बसते में नहीं डाला है, भागलपुर के रंगरा में बीते रविवार को लापता महिला की हत्या मामले में जमकर बवाल हुआ था पुलिस ने कार्रवाई की मामले में गिरफ्तारी हुई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई लेकिन अब भी जदयू विधायक गोपाल मंडल का बड़बोलापन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी वह आग धधकने की बात कर रहे है मामले को पूरी तरह से जातीय रंग देने में लगे हुए है। दरअसल घटना के एक सप्ताह के बाद गोपालपुर विधानसभा के विधायक पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे लेकिन यहां भी उनका भड़काऊ बोल जारी रहा। उन्होंने यहां कहा कि अतिपिछड़ा समाज को बदनाम किया गया है अतिपिछड़ा का नाम केस में दिया गया है अगर अतिपिछड़ा का नाम केस से नहीं हटाया जाएगा तो युध्द जारी रहेगा, आग धधकेगा। अब आप इस बयान से सहज अंदाज़ा लगा सकते है कि इतनी बड़ी घटना के बाद उसे शांत कराने के बजाय किस तरह विधायक राजनीति रोटी सेंकने में लग गए है। इतना ही नहीं यहाँ उन्होंने पीएम रिपोर्ट से पहले ही अपनी रिपोर्ट बता दी उन्होंने बलात्कार की पुष्टि कर दी साथ ही कहा कि हम ही जाँच कर दिए अब जांच क्या होगा। हम मुख्यमंत्री से बात किये फिर जा रहे है बात करेंगे एसपी का किया धरा है बड़े पदाधिकारी गलत लड़के के साथ मिले है। इससे पहले भी घटना के दिन उन्होंने प्रेसवार्ता कर एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी मामले को पूरी तरह से जातिय रंग देने में लग गए पटना में अभद्र तरीके से मिडिया से बात की यहां भी एसपी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।