भागलपुर डीएम ने आम जनता से की अनुरोध, तन्मयता से लोकसभा निर्वाचन 2024 में करें अपना मतदान

Patna Desk

 

भागलपूर : जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने आज एक प्रेस वार्ता में आगामी 2024 लोकसभा निर्वाचन को लेकर कई अहम बातों की जानकारियां दी साथी उन्होंने आम जनता को पूरी तन्मयता से अपना मतदान करने के लिए भी आग्रह करते दिखे उन्होंने कहा 18 वर्ष से ज्यादा जी युवा एवं युवती का उम्र हो रहा है और वह वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा सकते हैं अभी भी समय है वह अपना नाम जल्द से जल्द जुड़वा ले।

जिलाधिकारी ने कहा लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कल 2234 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 1267 मतदान भवन केंद्र की संख्या है जिसमें 14 चलंत बूथ है, उन्होंने कहा भागलपुर में कुल 2293233 वोटर हैं, 1000 पुरुष पर पहले 888 महिला हुआ करती थी लेकिन इसको बढ़कर 1000 पुरुष पर 919 महिलाएं हो गई हैं यह खुशी की बात है साथ ही उन्होंने कहा कि एसएसटी और एफएसटी टीम का गठन कर लिया गया है सभी कोषांगों का भी गठन कर लिया गया है इस बार 49347 महिलाओं का नाम जोड़ा गया है वही दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था रहेगी जिनकी संख्या 18490 है उन्होंने कहा इस बार के चुनाव को 262 सेक्टर में बांटे गए हैं उम्मीद है सभी सेक्टरों पर शांतिपूर्ण मतदान होगा।

Share This Article