NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चोरों ने एक आभूषण दुकान को अपना नया शिकार बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए।
बता दे की मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी थाना क्षेत्र के फसिहरवा चौक पर स्थित प्रिंस ज्वेलर्श के अंदर तक़रीबन आधा दर्जन की संख्या में पहुंचें चोरों ने आभुषण दुकान से तक़रीबन 15 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है। वहीं मामले को लेकर दुकानदार शिवनाथ साह ने बताया कि रोज की तरह वो दुकान बंद कर वह घर चलें गए। जिसके बाद देर रात चोरों के द्वारा उनके दुकान से तक़रीबन 15 लाख रुपए मूल्य के सामान के चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।