अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का एकजुटता मार्च, किसान आंदोलन के समर्थन में दिखाई ताकत

Patna Desk

 

सासाराम: दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत किसान महापंचायत के समर्थन में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की रोहतास जिला इकाई ने शहर में एकजुटता मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सासाराम स्थित रेलवे मैदान से एकजुटता मार्च की शुरुआत की तथा पुरानी जीटी रोड से कचहरी मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंचकर मजदूर संघ ने एक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया। सभा के संबोधन में महासचिव ने कहा कि गत वर्ष 2021 के दिसंबर माह में तीन काले कृषि कानूनों की वापसी के समय मोदी सरकार ने एमएसपी सहित अन्य मांगो के संदर्भ में आंदोलनकारी किसानों से जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं किए गए और इसके उलट आंदोलनकारी किसानों पर लाठी और गोलियां बरसाई जा रही हैं।

वहीं संघठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड राजेश पासवान ने कहा कि किसान महापंचायत में किए जा रहे बर्बर दमन के विरुद्ध संगठन द्वारा जल्द हीं आंदोलनात्मक फैसले लिए जायेंगे। जिसके लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड आदी प्रांतों से लाखों की संख्या में कृषक किसान महापंचायत में भाग लेने हेतु दिल्ली पहुंच चुके हैं। बिहार के किसान भी इस आंदोलन के लिए एकजुट हैं। मौके पर सभा को संबोधित करने वालों में कामरेड प्रमोद मेहता, कामरेड रामनारायण प्रसाद, कामरेड चंदा, कामरेड धर्मवीर गुप्ता, कामरेड शिव बलिराम आदि शामिल रहे।

Share This Article