NEWSPR DESK-भागलपुर : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं।मायागंज अस्पताल से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई जिससे देखकर इस अस्पताल की व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहा है।बतादे कि खगड़िया जिला के बखरी निवासी सुशीला देवी अपने 7 वर्षीय नाती दीवाना का ईलाज करवाने जेएलएनएमसीएच पहुँचे थे।तस्वीरों में आप साफ देखा सक रहे हैं कि किस तरह एक अस्पताल के कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आगे आगे चल रहे हैं और पीछे-पीछे बीमार बच्चे की नानी अपने गोद में उढ़ाए अपने नाती को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए घूम रहे हैं।बता दे मायागंज अस्पताल आने के बाद उसे गोद मे लेकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया फिर वहाँ ऑक्सिजन सपोर्ट मिलने के बाद बच्चे को गोद मे लेकर एक्सरे गयी उसके बाद फिर इमरजेंसी वार्ड लेकर गयी।वही बीमार बच्चे की नानी सुशीला देवी ने बताया कि इसे चमकी की बीमारी है पिछले 6 माह से यह बिमारी से ग्रसित है… आज इसे हम लोग यहां इलाज़ के लिए लेकर पहुंचे हैं.. जब उनसे पूछा गया कि स्ट्रेचर पर क्यों लेकर नहीं घूम रही तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में मालूम नहीं है।