इस रेलवे जंक्शन के पास से बरामद की गई 15 करोड़ की हेरोइन, जानिए कैसे हो रही थी तस्करी

PR Desk
By PR Desk

पटना। बिहार में नशे का धंधा किस तरह फल-फूल रहा है। इसकी हकीकत पटना रेलवे जंक्शन में देखने को मिली है। यहां लगभग तीन किलो हेरोइन बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस ने की है।

इस कार्रवाई के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस को यह जानकारी मिली कि पटना जंक्शन के पास मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद की गई कार्रवाई में रेवेन्यू इंटेलिजेंस तीन किलो हेरोइन के साथ तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया. गिरफ्तार तस्कर किशन लाल मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित लसुडिया का रहनेवाला है।

रक्सौल से आया था पटना

मार्बल लदी एक गाड़ी से वह पटना हेरोइन की डिलेवरी के लिए आया था. मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआइ को सूचना मिली थी कि एक तस्कर हेरोइन लेकर पटना पहुंच रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने जंक्शन के पास अपना जाल बिछा दिया. टीम ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास से 2992 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसे कई पैकेट में भरकर बैग में छुपाया गया था

कौन है माल मंगाने वाला मास्टर

पूछताछ में किशन लाल ने बताया कि रक्सौल के मास्टर नाम के व्यक्ति ने हेरोइन की खेप मंगाई थी. उसी के कहने पर वह पटना में डिलेवरी देने आया है. हालाकि मास्टर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उसके संबंध में डीआरआइ छानबीन कर रही है. वह अपनी जमीन पर अफीम की खेती करता है उसी से हेरोइन तैयार कर बेचता है।

Share This Article