साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़,विदेशों तक संपर्क, ऐसे करते थे जाल साजिश : हेलो पुलिस बोल रहे है

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मुजफ्फरपुर:  डिजिटल युग में साइबर ठगी का मामला तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में अब साइबर सेल और पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है, यही वजह है की मुजफ्फरपुर में पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के आधा दर्जन शातिरो को दबोचा. इस गिरोह का संबंध न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी है. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर में भी अनोखे प्रकार से साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया था जहा साइबर अपराधी पुलिस के नाम पर लोगों को फोन करके उनके बेटे या परिजन के गिरफ्तार होने की और उन्हें सजा देने की बात कहते हैं और फिर परिजनको डरा धमकाकर पैसा वसूलने लगते हैं.

मामला प्रकाश में आने के बाद साइबर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. मामले में तफ्तीश शुरू हुई जिसके बाद अलग-अलग जिलों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही गिरफ्तार शातिरो ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है.मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा.

Share This Article