NEWSPR DESK- patna/Delhi- बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है आपको बता दे की पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में हुए सीट बंटवारे से पशुपति पारस काफी नाराज चल रहे थे उन्होंने आखिरकार यह फैसला ले लिया।
दिल्ली में पशुपति पारस ने कहा कि वह एनडीए के साथ वफादारी से रहे लेकिन उन्हें लोकसभा चुनाव में दरकिनार किया गया हमें एक भी सीट नहीं दी गई इसलिए अब हमने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि एनडीए से अलग होने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
वही पशुपति पारस ने कहा कि मेरे साथ नाइंसाफी हुई है हमने लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ने की योजना बनाई थी लेकिन हमारे साथ नाइंसाफी की गई इसलिए अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है अपने आगे के सियासी प्लान को लेकर उन्होंने कहा कि वह जल्दी इसकी घोषणा कर देंगे।