पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के बाद। अब राजनीतिक गलियारों में पार्टियों के बीच सरगर्मियां तेज हो चुकी है। इसी बीच हाल में महागठबंधन छोड़कर बाहर आए हम प्रमुख जीतन राम मांझी फिलहाल महागठबंधन से अलग है। तो सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
दरअसल Newspr की सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेजस्वी और राहुल गांधी के बीच होने वाली अहम मुलाकात के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच महागठबंधन को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जा सकती है। इसके साथ ही महागठबंधन में सहयोगी पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), वामदल वहीं सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को लेकर भी कई फैसला लिया जा सकता है। साथ ही इस बैठक में सभी दलों के सीटों पर बटवारे को लेकर भी विचार बन सकता है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महा गठबंधन में सहयोगी होने के साथ-साथ राजद बिहार में 150 के करीब सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। यानी की महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी होगी जो महागठबंधन में होने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि महागठबंधन में 5 पार्टियां बिहार में सहयोगी है। जो पार्टी है राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (CONGRESS), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(RLSP), वामपंथी दल के साथ ही विकासशील इंसान पार्टी(VIP) शामिल है। अब इन सब पार्टियों के बीच में सीट बंटवारे को लेकर के किस तरीके से सहमति बनती है यह देखने वाली बात होगी।