अपराधियों पर लगाम लगाने मे लगी पटना पुलिस ने 7 मार्च को हुए ह/त्याकांड का किया खुलासा

Patna Desk

राजधानी : अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करते नजर आ रहे हैं। वहीं अगर बात करें तो पटना पुलिस भी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी करी की बात करें तो पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में बीते 7 मार्च को हुए हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है।

दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया है कि इस दौर हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई और वही इस मामले में संलिपित मुख्य आरोपित गणेश कुमार को गिरफ्तार किया है दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग के अवैध संबंध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसमें हत्यारे गणेश के द्वारा अवैध संबंध में जन्मे अपने बच्चे ऋषभ की हत्या फसलों से कर दी थी और उसका मुख्य गवाह बना कुणाल को भी रास्ते से हटा दिया था ताकि उसका राज किसी के सामने नहीं आए।

पूर्वी एसपी बॉर्डर सोनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेश कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं और वही यह राजमिस्त्री के साथ-साथ टेंपो चलाने का कार्य किया करता था जिसमें उक्त महिला के घर में यह राजमिस्त्री का काम बीते दिनों किया करता था जिसमें महिला के साथ उसका अवैध संबंध हो गया और उसने जबरन उससे शादी करने की डिमांड करने लगा महिला के विरोध करने पर उसने खतरनाक कदम उठाते हुए 3 साल के मासूम की हत्या सुनसान इलाके में ले जाकर कर दी। उसे मिट्टी में दबा दिया था उसके बाद चस्मदे गवाह बने कुणाल को भी उसने रास्ते से हटा दिया था। इस तरह से दोगे हत्याकांड को करने के बाद आरोपित गणेश फरार चल रहा था और घटना के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मुख्य आरोपित गणेश को गिरफ्तार किया है।फिलहाल इस मामले में हथियार बरामद नहीं हुआ है।पुलिस हथियार के बारामती के प्रयास में डटी हुई है वही इस हत्याकांड के षड्यंत्र में बाकी शामिल होने की जांच में जुटी है।

Share This Article