NEWSPR DESK-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में होने वाला मतदान एक जून 2024 को र्निधारित है। पिछले विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मुकाबले इस बार लोकसभा आम निर्वाचन मे कैमूर जिला नेशनल लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त करके रहेगा इस बार किसी भी तरह का कोई भी कोताही बरदाश करने के मूड मे कैमूर कलेक्टर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार बिल्कुल भी नहीं है। बता दे कि जब से लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव की बिगुल बजी है तब से लेकर अब तक श्री कुमार का एक ही लक्ष्य दिलों दिमाग में बन चुका है इस बार लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव में कैमूर जिला नेशनल लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहेगा।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुके हैं। श्री कुमार का लक्ष्य यह है कि कैमूर जिले में मतदान का लेबल केवल प्रतिशत में ही नहीं रह पाए बल्कि नेशनल लक्ष्य को पार किया जाए।
बेहतर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के नेतृत्व में संबंधित जीविका दीदियों, डीपीएम स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार बुधवार को कैमुर ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के दीवारों पर जीविका दीदियों द्वारा लेखन का कार्य किया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। कैमूर के कलेक्टर सावन कुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्वीप कोषांग के पदाधिकारीयों के साथ आर्य दिन बैठक करके सभी बिंदुओं पर अहम दिशा निर्देश जारी किया जा रहा हैं ताकि लोकसभा चुनाव में जिले का मत प्रतिशत बढ़ने तक ही नहीं बल्की नेशनल लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर कैमूर कलेक्टर सह निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा की इस बार कैमूर जिले मे मतदान प्रतिशत नेशनल लक्ष्य को प्राप्त करके रहेगा।