बिहार चुनाव : 68 दागी अफसरों को आयोग ने ड्यूटी से हटाया

PR Desk
By PR Desk

पटना। नवंबर में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता रखने के लिए 68 दागी अफसर और कर्मियों की सूची जारी कर इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव कार्यों से अलग दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले विभिन्न चुनावों में संदिग्ध गतिविधि और लापरवाही को आधार मानकर राज्य के इन कर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता ने इन दागी अफसरों व कर्मियों की सूची जारी की है। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से पूछा है कि वर्तमान में ये कहां तैनात हैं। यदि इनमें से किसी को आयोग के संज्ञान में लाए बिना दोषमुक्त करार दिया गया है तो इसकी जानकारी भी चुनाव आयोग को दी जाए। चुनाव आयोग ने दागी बताए गए सभी अफसर व कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है। हालांकि, निर्वाचन कार्य के दौरान इन कर्मचारियों-अधिकारियों का नियंत्रण चुनाव आयोग ही करेगा।

15 दिन में मांगी रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से इन दागी अधिकारियों के पूरी जानकारी 15 दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने पूछा है कि इन कर्मियों पर क्या कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article