मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुम्मे का आखिरी नमाज सम्मान के साथ किया गया अदा

Patna Desk

 

नालंदा – बिहारशरीफ बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद समेत जिले के अन्य मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुम्मे को अलविदा नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। नालंदा में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है । हम लोग आपस में मिलकर कायम रखेंगे। ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास चौकसी बरती जा रही है।

जुम्मे की आखिरी नमाज को लेकर बड़ी दरगाह स्थित मस्जिद सैकड़ो की संख्या में मुसलमान भाइयों ने आखिरी जुम्मे की नमाज अदा कर राज्य और जिले की सुख शांति की कामना की। नमाज अदा करने के बाद मुसलमान भाइयों ने बताया कि एक महीने तक रमजान में की गई इबादत अलविदा जुम्मे में अल्लाह कबुल करते है।मुसलमान भाइयों ने बताया की अलविदा जुम्मा एक तरह का ईद होता है।

2024 मुबारक महीने रमजान का आखिरी जुमा मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है. इसे अलविदा जुमा या जुमातुल विदा भी कहा जाता है.

Share This Article