लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम फेज में जमुई लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसे में अब समय काफी कम है इस कारण नेता और प्रत्याशियों ने इस चिलचिलाती गर्मी में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । इसी क्रम में जमुई लोक सभा से एनडीए गठबंधन में एलजेपी (र) के प्रत्याशी सभा चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती अपने समर्थकों के साथ जमुई लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाला मुंगेर जिला का तारापुर विधान सभा क्षेत्र पहुंचे। जहां कई जगहों में लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहना जोड़ दार तरीके से स्वागत किया । प्रत्याशी मंदिर में भी पूजा करते दिखे।
कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए अबकी बार 400 के पार का नारा लगाया । वाहैं इस मामले में प्रत्याशी अरुण भारती ने बताया की वे चिराग पासवान जी के मुद्दे को ले आगे बढ़ रहे है । जमुई में चिराग पासवान के 25 साल पहले तक किसी ने विकास नहीं किया है । पर जब चिराग पासवान 2014 और 2019 में सांसद बने तो उन्होंने यहां विकास की व्यार बहाई । और हम उन्हीं के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिय जनता से आशीर्वाद मांगने आए है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । इस बार चिराग पासवान से जीत के मार्जिन को भी तोड़ने का काम इस बार करेगें ।