BIG BREAKING- दवा की आड़ में होता था शराब सप्लाई, 10 लाख की दवा जब्त, 16 पेटी शराब बरामद

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- patna– पटना गोविंद मित्रा रोड के बेनी माधव लेन में केके मेडिको में ड्रग्स विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। दवा की जांच पड़ताल कर रही थी। संदेह के आधार पर दूसरे कमरे रूम नम्बर 304 की भी टीम के द्वारा जांच की गई।

 

इसी दौरान कार्टन में भारी मात्रा में रखे शराब के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद ड्रग्स विभाग की टीम ने पीरबहोर थाने को सूचना दी और पुलिस के द्वारा शराब को जप्त कर थाने पर लाया गया।

टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि गोविंद मित्रा रोड के रविंद्र सिंह के मकान में 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। लगभग 138.75 लीटर शराब है। घटनास्थल पर शराब कारोबारी नहीं था। जिसके चलते गिरफ्तारी नहीं हुई है। बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। यह तो बिल्कुल स्पष्ट है कि बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में दवा की आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा था। दवा व्यवसाई ही कारोबार कर रहे थे।

ड्रग इंस्पेक्टर यशवंत झा ने बताया कि राजकुमार पैलेस स्थित सेकेंड फ्लोर पर नारकोटिक्स और साईक्रोटिक्स दवा बरामद की गई है।

 

जिसकी दुरुपयोग होने की संभावना अधिक है। केके मेडिको से संबंधित इस गोदाम में अवैध रूप से दवा रखी गई हैं। जिसकी कोई अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है। 4 गोदाम है, जिसकी कोई अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है। मकान मालकिन बता रही हैं कि एग्रीमेंट हुआ है।

Share This Article