चुनाव में कैमूर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति पेड न्यूज की जांच करेगी

Patna Desk

 

कैमूर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैमूर में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के अलावा पेड न्यूज़ पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन विभाग द्वारा समिति का गठन किया गया है। इस समिति के गठन का उद्देश्य राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के साथ पेड न्यूज को नियंत्रण करना है।जिसमें विज्ञापनों का प्रमाणन जिसके लिए एमसीएमसी ऐसे विज्ञापनों पर विचार कर उन पर निर्णय लेना है। शिकायत पेड न्यूज़ इत्यादि के मामले की सभी सदस्यों द्वारा जांच की जाएगी।

एमसीएमसी सभी प्रकार के मीडिया जिसमें समाचार पत्र मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,केबल नेटवर्क, इंटरनेट मोबाइल नेटवर्क इत्यादि की बारीकी से जांच करेगी। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जिले में जोर शोर से चल रही है। पेड न्यूज की निगरानी के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जा चुका है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने वाले वाले सभी विज्ञापनों पर समिति कड़ी निगरानी रखेगी इसकी जांच भी होगी। आचार संहिता के अनुपालन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं।

Share This Article