NEWSPR DESK- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होती दिख रही है। इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल एक रिपोर्ट में राजधानी में भी अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई है.
आईएलबीएस निदेशक डॉ. एस के सरीन की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति ने 267 पेज की अंतरिम रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दिया है. बता दे की इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजेपी सहित कई और अस्पतालों के ओपीडी टाइमिंग, मुफ्त दवा , ICU बेड के साथ-साथ नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन और ज्यादा डॉक्टर को लेकर भी मांग की गई है .
आचार संहिता के बीच हाईकोर्ट इस रिपोर्ट को लागू कर सकती है.