ललन सिंह ने खुले मंच से लैंड फॉर जॉब मामले में किया बड़ा खुलासा, नीतीश देंगे और नौकरी..

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगरे नगर भवन में हुई एनडीए घटक दलों की समन्वय बैठक । एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह सहित कई विधायक , विधान पार्षद और जमालपुर मुंगेर विधान सभा के कार्यकर्ता और अधिकारी थे मौजूद । ललन सिंह ने कहा 2024 के युद्ध का आगाज हो चुका है, कार्यकर्ता मैदान में कूद जाएं और विजय प्राप्त करे । साथ ही कहा कोई जमीन लिखवा रोजगार देता तो सीएम गांधी मैदान में खड़े हो रोजगार देते है।

 

मुंगेर लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से जदयू के वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात सांसद पहली बार मंगलवार को मुंगेर पहुंचे। इस दौरान टाउन हॉल में आयोजित एनडीए घटक दलों के समन्वय बैठक में सांसद शिरकत किए।

 

समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वर्ष 2024 के संघर्ष का बिगुल बज चुका है। युद्ध का आगाज हो चुका है युद्ध का लक्ष्य भी निर्धारित है। ऐसे में एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि मैदान में कूद जाएं और विजय प्राप्त करें। ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया तो बिहार में 39ने पर यानी 40 सीट पे विजय हासिल करना हैं । प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास तो मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का नारा है।

 

सामाजिक न्याय के साथ विकास तो जब सभी की मंशा एक है । दिल मिले हुए हैं । वहीं एक बड़ा नेता युवराज घूम घूम के रोजगार देने की बात कह रहा है। पर जब उसके पिता मुख्यमंत्री थे तब जमीन लिखवा रोजगार देते थे और यहां मुख्यमंत्री गांधी मैदान से रोगजार देते है यही अंतर है दोनो में ।हम अब 10 लाख को नौकरी देने जा रहे है।

 

जिसमे से लगभग 5 लाख को नौकरी दे दिया गया है साथ ही कहा की विपक्षी जब पहले कहते थे की ललन सिंह ने लालू यादव पे जांच बिठावाया है तब हम मन ही मन मुस्काते थे की बात तो सच 2008 में तत्काली प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को हमने ही कागज ऊपर कर बताया की को बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है। जिसको जांच हुआ । कई विधायक , विधान पार्षद और जमालपुर मुंगेर विधान सभा के कार्यकर्ता और अधिकारी थे मौजूद ।

Share This Article