NEET और JEE की परीक्षा को लेकर राहुल गांधी भी छात्रों के संग, की परीक्षा रद्द करने की मांग

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली/पटना। NEET और JEE की परीक्षा को रद्द कराए जाने की देश भर के छात्रों की मांग के समर्थन में राहुल गांधी भी उतर गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर किए पोस्ट में केंद्र सरकार से परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग पर कोई हल निकालने की मांग की है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए। राहुल  गांधी के समर्थन से छात्रों की मांग को बल मिला है।

लाखों छात्र कर रहे हैं विरोध

NEET और JEE की परीक्षा को रद्द करने के लिए पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसको कई नेताओं का समर्थन मिल रहा है। लोगों का मानना है कि सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। परीक्षाओं का आयोजन खतरनाक साबित हो सकता है। क्या सरकार उनके स्वास्थ्य की गारंटी लेगी।

चिराग और तेजस्वी भी जता चुके हैं विरोध

NEET और JEE की परीक्षा को रद्द करने के लिए राजद की कमान संभालनेवाले तेजस्वी यादव और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी केन्द्र सरकार से मांग कर चुके हैं। सांसद चिराग ने छात्रों के हित के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोकरियाल निशंक को पत्र भी लिखा है।

परीक्षार्थियों को दिया उनकी पसंद का सेंटर

इसी बीच परीक्षा के लिए ऑनला, एक से चार सितंबर तक जेईई परीक्षा के लिए अब तक 858273 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 649223 उम्मीदवारों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है। 99.07 फीसदी उम्मीदवारों को उनकी पहली वरीयता का परीक्षा केंद्र प्रदान किया गया है। वहीं 13 सितंबर को होनेवाले नीट यूजी परीक्षा के लिए भी केंद्र बदलने के पांच बार मौके दिए जा चुके हैं। 95000 ने इसमें बदलाव किया है। नीट के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। इसमें कुल 1597433  उम्मीदवार बैठ रहे हैं। 99.87 फीसदी उम्मीदवारों को उनकी पहली वरीयता का केंद्र दिया गया है।

Share This Article