पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्य समिति की बैठक के आखिरी दिन। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक संपन्न होने के बाद। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया से बात की। और कई बातों को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की।
वहीं मीडिया से बातचीत को दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि जितने भी कार्यक्रम है, वह सब व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम है। जिसके लिए पार्टी लगातार तैयार है और काम कर रही हैं। इसके साथ ही कोरोना काल को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि फिल्हाल राज्य में कई सारी पावंदिया है। इसको ध्यान में रखते हुए सितम्बर महीने में कई सारी रणनीतियों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। साथ ही कई सारी रणनीतियों को तहत काम किया जाएगा।
वहीं मीडिया के द्वारा चिराग पासवान की विरोधाभाष को लेकर सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बचते नजर आए। वहीं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बखान को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को केंद्र से जुड़े हुए लोगों ने चर्चा की, जबकी राज्य की योजनाओं को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने खुद बताया हैं। साथ ही ये भी कहा की जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोल दिया उसके बाद बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं।
रजत कुमार, संवाददाता, पटना