तस्करों पर नहीं है भारत नेपाल के बीच तनाव का असर, धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कारोबार

PR Desk
By PR Desk

भारत – नेपाल के बीच रिश्ते पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण है बिहार सीमा से सटे नेपाल के बॉर्डर इलाकों में इसका असर नजर नहीं आ रहा है विशेषकर सीमा क्षेत्र से सामान इस पार से उस पार और उस पार से इस पार कराने का धंधा धड़ल्ले से कह रहे हैं से कर रहे हैं। यहां रात के अंधेरे में कौन कहे, दिन के उजाले में भी अगरवा इलाके से आसानी से तस्करी की जा रही है।

एक्सक्लूसिव/अमित रंजन

मोतिहारी। पूरे देश में करोना वायरस के सक्रमण से जूझ रहा है देश व राज्य मे लॉकडाउन है, भारत व नेपाल की सीमाएं सील है, सीमा क्षेत्र में एसएसबी की अस्थाई पोस्ट भी बनाई गई है। इसके बावजूद भी इन क्षेत्रों में तस्करी जोरों पर है, रात के अंधेरे में कौन कहे दिन के उजाले में ही तस्कर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।

तस्करी का एक वायरल वीडियो सामने आया है। जो पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिले के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अठमोहान एसएसबी कार्य क्षेत्र अवस्थित अगरवा छठ घाट का है। यह जगह बिल्कुल सीमा पर है। यहां दिन के उजाले में प्लास्टिक मैं पैक कर क्यूट के सहारे तथा कम पानी होने पर माथे पर रख खाद की खेप को चैन बनाकर भारत से नेपाल भेजा जा रहा है। इसी तरह कई अन्य समान को भी भारत से नेपाल तथा नेपाल से भारत में प्रवेश कराया जाता है। इसी तरह कुछ दिन पहले कुंडवा चैनपुर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था। इन टोपी वालों की उपस्थिति के बावजूद भी खुलेआम तस्कर तस्करी का अंजाम दे रहे हैं।

बता दें कि भारत नेपाल के बीच बिहार बॉर्डर से तस्करी की पहले भी शिकायतें सामने आते रहे हैं हाल के तनावपूर्ण रिश्तो के कारण इसमें कमी आई थी। लेकिन, एक बार फिर से तस्कर सक्रिय हो गए हैं और सामानों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता भी ढूंढ लिया है। जिसके बारे में सीमा पर तैनात एसएसबी जवान या तो अनजान है या अनजान होने का नाटक कर रहे हैं।

Share This Article