NEWSPR DESK-गर्मी में पर्यटन स्थलों पर जाने और नौकरीपेशा के छुट्टी पर घर पहुंचने के प्रयास में ट्रेनों में भीड़ है। जनरल कोच में बहुत भीड़ है वहीं विशेष ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं। घंटों देरी से पहुंच रही ट्रेनों में गर्मी के कारण यात्रियों की हालत खराब है।
लंबी दूरी के साथ दिल्ली, बिहार, पूर्वांचल, मुंबई व गुजरात की ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 80 से 195 तक पहुंच गई है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। उधर, यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी की देखरेख में 24 घंटे में तीन टीमें काम कर रही हैं।