NEWSPR DESK- अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच भारत के ज्यादातर राज्यों में काफी तेज गर्मी पड़ती है। जिससे धूप में काम करने वालों को काफी परेशानी होती है।लेकिन अब IIM वडोदरा के छात्रों ने इसका हल निकाला है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि छात्रों की ओर से किस तरह का हल निकाला गया है।
आईआईएम वडोदरा के छात्रों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए हेलमेट को बनाया है। इस हेलमेट में एसी की सुविधा को दिया गया है। जिससे इनको पहनने के बाद सिर के आस-पास ठंडी हवा लगती है और गर्मी परेशान नहीं करती।
ट्रैफिक पुलिस के सामान्य हेलमेट के डिजाइन में ही एसी को लगाया गया है। जिसे बैटरी की मदद से चलाया जाता है। इसमें एक मशीन को लगाया गया है, जो बाहर से हवा खींचती है और उसे ठंडा करने के बाद हेलमेट में भेजती है।