NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव चिन्ह को लेकर VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी की बढ़ी मुश्किलें. मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव सहित तीन के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया. दरअसल नाव छाप चुनाव चिन्ह को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया मामला. आपको बता दें की भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कई धाराओं में मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा.
अधिवक्ता सह भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने बताया गया जब चुनाव आयोग द्वारा उनको कोई दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है तो फिर नव छप को लेकर हर जगह प्रचार प्रसार क्यों कर रहे है. कोर्ट में मामले की गंभीरता को देखते हुए 27अप्रैल को अगली तारीख मुकर्रर की है.