NEWSPR DESK- गर्मी का पारा देखते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों के लिए चिकित्सा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
बता दे की सातों दिन 24 घंटे अस्पतालों की इमरजेंसी के साथ एंबुलेंस पर डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीम भ्रमण करती रहेगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार, चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना के कारण चिकित्सकीय आपात स्थिति उत्पन्न होने पर सुरक्षा बलों के साथ सभी चुनाव कर्मियों को मौके पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है।