कैमूर: सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा विधि व्यवस्था, कार्मिक एवं कार्मिक कल्याण कोषांग, वाहन कोषांग, सी-विजिल कोषांग, सीएपीएफ कोषांग, वाहन कोषांग सहित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संबंधित कोषांगों के कार्यों का संपादन मनोयोग से करें एवं अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहकर लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आवंटित कार्यों का निष्पादन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश , अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,उप समाहर्ता भूमि सुधार भभुआ एवं मोहनिया, जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सासाराम, चेनारी एवं करहघर सहित सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।