NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और लोगो का मतदान अधिक से अधिक हो , इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक लगातार इन अभियानों की निगरानी भी कर रहें हैं ताकि यह व्यापक स्तर पर नियमित रूप से चले।
इसी क्रम में अब बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की पहल जिला प्रशासन ने की है। पटना नगर निगम एवं दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के निजी स्कूलों के प्राचार्यों व निदेशकों के हिंदी भवन में जिलाधिकारी ने सोमवार को बैठक की।
बता दे की नगर निगम एवं दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 500 निजी विद्यालय हैं। इनमें लगभग 3 से 4 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बैठक का उद्देश्य था कि इन छात्र-छात्राओं के माध्यम से लगभग 12 से 15 लाख तक मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।