लोटा हैं रघुवंश बाबू! तेज प्रताप ने दिया ये बयान, जाने और क्या कहा

PR Desk
By PR Desk

बिहार विधानसभा का चुनाव अब नजदीक आते जा रहा है। चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियों में भी तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बीच आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल सोमवार को तेज प्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल ही जाये तो उससे क्या फर्क पड़ेगा।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद की नाराजगी को बहुत हल्के में लेते हुए कहा कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल ही जाये तो उससे क्या फर्क पड़ेगा। मतलब तेजप्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि राजद समुद्र है और रघुवंश प्रसाद सिंह एक लोटा पानी भर हैं। हालांकि आगे उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनको मना लिया जाएगा।

हालांकि आपको बता दें कि रामा सिंह के पार्टी में शामिल कराने को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज बताए जाते रहे हैं, हालांकि रामा सिंह को अब तक पार्टी में शामिल नहीं कराया गया है। तेजस्वी यादव की माने तो वह लगातार यह कहते रहे हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उनसे बातचीत की जाएगी और वह नाराज नहीं है, लेकिन जब रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद जब वो ठीक हुए हैं अब तक उनका कोई भी बयान सामने नहीं आया है। अब इस पर तेज प्रताप यादव का यह बयान किस तरीके से राजद की आगे की रणनीति को प्रभावित करेगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन राजद फिलहाल चुनाव की तैयारी कर रही है।

राजद के शीर्ष नेता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह भी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि रघुवंश प्रसाद सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि जदयू की तरफ से उन्हें ऑफर भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह नीतीश कुमार को लेकर हमेशा से सॉफ्ट देखे गए हैं। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने हमेशा ही कहा है कि महागठबंधन में अगर नीतीश कुमार दोबारा आते हैं तो उनका स्वागत होगा, लेकिन इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है वह यह है कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजेडी छोड़कर जदयू में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह आने वाला वक्त बताएगा कि कौन कहां जाता है लेकिन तेज प्रताप यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। 

Share This Article