अयोध्या में रामलला की संपत्ति पर सुरक्षा तैनात,तिजोरी की करते हैं रक्षा

Patna Desk

NEWSPR DESK- अयोध्या में प्रभु राम की सेवा एक बालक के रूप में की जाती है. बता दे की गर्मी को लेकर भी राम लला की खूब सेवा की जा रही है. एक राजकुमार की तरह उनकी राजोपासना पद्धति से राग भोग भी किया जाता है. इतना ही नहीं, प्रभु राम के पास लगभग 15 करोड़ से अधिक कीमती वाले आभूषण हैं. साथ ही लगभग 5000 वस्त्र हैं और इन वस्त्र में खास बात यह भी है कि कुछ वस्त्र रतन जड़ित भी हैं. इन सभी वस्तुओं को प्रभु राम के गर्भगृह के पास बने तिजोरी में रखा जाता है. इस तिजोरी की देखरेख भी अंगरक्षक करते हैं. यानी की राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला की तिजोरी की रक्षा करने के लिए एक अंग रक्षक की नियुक्ति भी की है.

इतना ही नहीं, प्रभु राम के आभूषण और वस्त्र रखने के लिए राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही सीढ़ियों के बगल में दो लॉकर का निर्माण किया गया है. इसमें प्रभु राम के आभूषण और वस्त्र रखे जाते हैं. साथ ही एक कमरे में पूजन सामग्री भी रखी जाती है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, अयोध्या के बालक राम राजकुमार के रूप में विराजमान हैं और उनकी सेवा आराधना भी एक राजकुमार के रूप में की जाती है. जागने से लेकर सुलाने तक अयोध्या के बालक राम की सेवा एक बालक के रूप में होती है. अलग-अलग दिन के हिसाब से प्रभु राम अलग-अलग रंग के वस्त्र धारण करते हैं.

Share This Article