NEWSPR DESK- कांग्रेस और उसके सहयोगी दल चुनावी सभाओं में लगातार दावा कर रहे हैं कि संविधान खतरे में है और बीजेपी अगर फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी। लेकिन तरफ एनडीए के तमाम दल विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं कि आरक्षण खत्म करने की बात कहकर विपक्ष लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने इस पर तंज कसा है।
चिराग ने कहा ओबीसी और पिछड़ों के आरक्षण को छीनकर उसे धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है। जिस संविधान का नाम लेकर ये लोग बार-बार लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि संविधान को समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन उसी संविधान में स्पष्ट तौर से यह बात कही गई है कि धर्म के आधार पर किसी को कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।